उत्तरप्रदेशराजनीति

स्वीप आइकॉन राकेश रौशन ने मतदान के लिए किया जागरूक, दिलाई शपथ

वेदपाठशाला के बटुकों को स्वीप आइकॉन राकेश रौशन ने मतदान के लिए किया जागरूक, दिलाई शपथ

*आगामी 01 जून को जिले में होना है मतदान।*

 

चंदौली / धानापुर 9 मई दिन गुरुवार। नरौली स्थित श्री गरुडध्वज रामानुजदास वेद पाठशाला में बटुकों ने बृहस्पतिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आगामी 01 जून को मतदान की शपथ ली। इस दौरान स्वीप आइकन राकेश यादव रौशन ने बटुकों सहित उपस्थित सभी लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। शपथ में कहा कि ” हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें |”

इस दौरान राकेश रौशन ने बताया कि कि मतदान करना सभी का संवैधानिक अधिकार है और 01 जून को मतदान के दिन सभी लोगों को अपने बूथ पर जाकर वोट देने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जगह-जगह मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में रंगोली प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। श्री रौशन ने आगे कहा कि 05 साल में एक बार हमें अपनी पसंद की सरकार चुनने का मौका मिलता है। इसलिए 01 जून को सारे काम छोड़कर बिना किसी प्रलोभन और प्रभाव के निष्पक्ष और नैतिक मतदान जरूर करें।

इस दौरान मुख्य रूप से आचार्य रमेशचंद्र द्विवेदी, राघव रामानुजदास, अनुराग पांडे, प्रांजल दुबे, वैभव तिवारी, मानेंद्र उपाध्याय, आयुष पाण्डेय, अखिलेश पांडे, उत्कर्ष तिवारी, मुकेश दुबे, सुबांशु उपाध्याय, आशीष पाण्डेय, राजेश तिवारी, राज तिवारी, हर्ष तिवारी, दिव्यांशु, हर्षित पाण्डेय, आकाश तिवारी, दिव्य तिवारी आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर- उदय कुमार राय

[banner id="1202"]

Related Articles

Back to top button