उत्तरप्रदेश

मंत्री अनिल राजभर की बेटी श्रेया ने चंदौली जिले का बढ़ाया सम्मान

चंदौली/ शुभ भास्कर 9 मई दिन गुरुवार । सकलडीहा कौंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई)के दशवी की परीक्षा में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की बेटी श्रेया राजभर ने 98 प्रतिशत अंक पाकर लखनऊ में अव्वल स्थान हासिल कर जिले का सम्मान बढ़ाया है। गुरूवार को मंत्री के गृह निवास स्थल पर परिजनों ने मिठाई खिलाकर बेटी की सफलता पर बधाई दिया है।

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर की बेटी श्रेया राजभर लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल की छात्रा है। बीते दिनों कौंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई)के दशवी की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक हासिल करअव्वल स्थान हासिल किया है। जबकि चंदौली की छात्रा ने 96.80 अंक प्राप्त किया है। बेटी की सफलता पर मंत्री के गृह नगर नागेपुर में परिजनों ने मिठाई खिलाकर बधाई दिया है। बेटी श्रेया ने बताया कि आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं। इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षक और माता उषा देवी पिता और बड़ी बहन प्रज्ञा व भाई बाबू को दिया है। इस मौके पर खुशी जताने वालों में गोपाल राजभर, अरविंद, रतेन्द्र, कमलेश यादव, अतुल सिंह, अशोक प्रजापति, धर्मेन्द्र सहित अन्य रहे।

रिपोर्टर – उदय कुमार राय

[banner id="1202"]

Related Articles

Back to top button