खाना बाद में खाएंगे, पहले वोट देने जाएंगे
भारतीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बरठी में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
14 मई दिन मंगलवार सकलडीहा । जिला निर्वाचन अधिकारी चन्दौली के निर्देश पर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में समाज के हर तबके के मतदाताओं की भागीदारी हो, और बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लें, इसके लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भारतीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बरठी के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली l रैली के दौरान बच्चे,युवा हो तुम देश की शान, उठो जागो करो मतदान, युवा शक्ति के तीन काम, शिक्षा सेवा और मतदान, खाना बाद में खाएंगे, पहले वोट देने जाएंगे और भैया बहना भूल न जाना, वोट देने जरूर जाना, सत्य और ईमान से, सरकार बने मतदान से जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य शशिधर सिंह ने कहा कि मतदान लोकतांत्रिक व्यस्था की रीढ़ होता है। और पांच साल में एक बार हमें यह मौका मिलता है कि हम अपना जन प्रतिनिधि चुन सकें। हमारा लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक को मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। इसके लिए मतदाताओं से डोर टू डोर मिलकर उनसे जाति, धर्म, सम्प्रदाय, भाषावाद, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर एक अच्छे व्यक्ति के पक्ष में एक जून को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की जा रही है। रैली चतुभुजपुर बरठीं 10 वॉट कहरी शिवगढ़ होते हुए मतदाताओं को जागरुक करते हुए बच्चे विद्यालय के शिक्षक विशेष रूप से मतदाताओं को जागरुक करते हुए।
उन्होंनें आगे कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है। इसलिए इसका प्रयोग बहुत सोच समझकर करना चाहिए। जब मतदान में सबकी सहभागिता रहेगी, तभी जिले का मत प्रतिशत बढ़ेगा और हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा । इसके लिए बच्चों द्वारा आज यह जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर सुरेश प्रसाद ,शरद चंद विवेक , सुभद्रा भारती ,पंकज कुमार, चंद्र नारायण विश्वकर्मा ,प्रवीण कुमार तिवारी ,वीरेंद्र सिंह ,रणजीत सिंह, मनोहर पांडे ,,बिंदु देवी , बी एल ओ के देखरेख में संपन्न किया गया
रिपोर्ट – उदय कुमार राय
[banner id="1202"]